Deepotsav in Ayodhya:दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या में दो रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुए। अयोध्या में इस बार 25 लाख 12 हजार 585 दीप जले। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 


Deepotsav in Ayodhya:: Two records registered in Guinness Book of World Records, 25 lakh 12 thousand 585 lamps

दीपोत्सव पर बने दो रिकॉर्ड।
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


अयोध्या दीपोत्सव के मौके पर दो रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुए। 1121 अर्चकों ने एक साथ सरयू महाआरती की। इसी के साथ 25 लाख 12 हजार 585 दीप जले।  रामलला की मौजूदगी में पहले दीपोत्सव पर इस बार योगी सरकार ने अनूठी पहल की। पहली बार 1121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू मैया की आरती की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम अविरल सरयू तीरे बने घाट पर मैया की आरती की। 1121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में सरयू मैया की आरती करते रहे। इसमें एक तरफ जहां आध्यात्मिकता  का रंग था, वहीं दूसरी तरफ यह अनूठा आयोजन जनमानस में योगी सरकार की छवि को और निखार रहा था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसकी घोषणा भी की। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *