दिवाली के दिन सुबह सीएम योगी आदित्याथ ने रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। करीब बीस घंटे का समय बिताने के बाद सीएम गोरखपुर रवाना हुए।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”672326bb3df3a775690187b0″,”slug”:”ayodhya-on-diwali-cm-yogi-visited-ramlala-and-hanumangarhi-and-met-saints-2024-10-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अयोध्या: दिवाली के दिन सीएम योगी ने किए रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन, संतों से मुलाकात के बाद गोरखपुर रवाना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दिवाली के दिन सीएम ने किए रामलला के दर्शन।
– फोटो : अमर उजाला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के दिन की शुरुआत हनुमानगढ़ी और रामलला के दरबार में माथा टेकने के साथ की। दीपोत्सव के बाद रात में रामकथा पार्क के पास स्थित सरयू अतिथि गृह में विश्राम करने के बाद सीएम योगी सुबह आठ बजे के करीब यहां से निकले। मुख्यमंत्री सीधे हनुमानगढ़ी गए। यहां पर हनुमंत लला को अपनी श्रद्धा निवेदित की।