{“_id”:”672276761242048f2a05f3c0″,”slug”:”sdm-distributed-lentil-kits-to-farmers-orai-news-c-224-1-ori1005-121633-2024-10-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: एसडीएम ने बंटवाई किसानों को मसूर की किट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोंच। किसानों की सूचना पर एसडीएम सरकारी बीज भंडार पर पहुंची और कतारबद्ध कर सैकड़ा भर किसानों को मसूर की किटें बंटवाईं। खाद खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर निरीक्षण कर बंटवाने के निर्देश दिए।
बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह को किसानों ने सूचना दी कि बीज भंडार से मुक्त बीज नहीं मिल रहे हैं। मौके पर पहुंची एसडीएम ने गोदाम प्रभारी को नियमित वितरण करने के निर्देश दिए। गोदाम प्रभारी गोविंद नारायण ने बताया कि सौ किसानों को मुफ्त मसूर की किटें दी गईं हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं बीज की बिक्री का काम चल रहा है। बड़ी संख्या में किसान बीज खरीदने आ रहे हैं। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।