Lucknow: Iron rod entered near the eye of a bike rider who fell into a drain under construction, two companion

घायल बाइक सवार को नाले से निकाला गया।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


फैजुल्लागंज में गाजीपुर बलराम प्राथमिक स्कूल के पास बृहस्पतिवार रात करीब 11 अनियंत्रित बाइक निर्माणाधीन नाले में गिर गई। नाले में लगी सरिया बाइक चालक अंकित (24) के दाहिने आंख के ऊपर घुस गई। जबकि बाइक सवार दो अन्य युवक बाल बाल बच गए। दोनों को मामूली चोटें आई। स्थानीय युवक की सूचना पर पहुंचे घैला चौकी प्रभारी अमित साहू ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सरिया काटकर घायल युवक को ट्रामा सेंटर भेजा। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अतिरिक्त इंस्पेक्टर मड़ियांव अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि राम नगरा, बासखेड़ा सीतापुर निवासी अंकित (24), फैजुल्लागंज निवासी प्रदीप  (20) व अददू (19) के साथ जुड़वा मंदिर के पास मिठाई की दुकान में काम करते हैं। बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे तीनों बाइक से दाऊद नगर से होते हुए अददू के घर फैजुल्लागंज जा रहे थे। बाइक अंकित चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की स्पीड 60 से 70 के आसपास थी। गाजीपुर बलराम प्राइमरी स्कूल के पास बाइक अनियंत्रित होकर नगर निगम के निर्माणाधीन नाले में गिर गई। नाले में गिरने से वहां लगा लोहे की सरिया अंकित के दाहिने आंख के ऊपर घुस गई। जबकि प्रदीप और अददू घायल हो गए।

क्षेत्रीय युवक और घैला चौकी पर प्रभारी की तत्परता से बची युवक की जान

घटना के समय पीड़ित बाइक सवार के पीछे क्षेत्रीय युवक सत्या सिंह भी बाइक से घर जा रहे थे। उन्होंने घैला चौकी प्रभारी अमित साहू और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। क्षेत्र में गस्त कर रहे दरोगा अमित साहू मौके पर पहुंचे। अंकित के आंख के पास घुसे सरिया को देख उन्होंने फौरन कटर मंगाया। घायल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब सात मिनट में लोहे की सरिया को काट दिया गया। जिसके बाद वहां मौजूद एंबुलेंस से अंकित को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जबकि प्रदीप और अददू मामूली रूप से चोटिल हुए। 

कार्यदायी संस्था की लापरवाही से क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी

नगर निगम द्वारा गोमती नदी से घैला रोड होते हुए आईआईएम रोड तक करीब आठ किमी लंबा नाला बनाया जा रहा है। कार्यदायी संस्था मेसर्स अजय बिल्डर्स इंजी एंड कांस ओपीसी प्रा.लि. को इसको बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक निर्माणधीन नाले के पास कार्यदायी संस्था ने कोई भी सुरक्षा के तहत बेरिकेडिंग नहीं की है। वहां कोई भी रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाया है। अंधेरा होने के कारण निर्माणधीन नाला नजर नहीं आता है। वाहन की तेज रफ्तार से आने पर अचानक सवार को नाला नजर आता है। वहींं, घटना के बाद आनन फानन में कार्यदायी संस्था के लोगों ने नाले पर ग्रीन मैट लगाकर घेराबंदी कर दी। इसी नाले की खुदाई के दौरान 22 सितंबर को कुछ अज्ञात लोगों ने मशीनों और कर्मियों पर पथराव कर दिया। नगर निगम के अवर अभियंता विनोद पाठक ने दोषियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस मड़ियांव थाने में दर्ज कराया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *