Lucknow: Four people suicide in Lucknow in different areas.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दीवाली के दिन बृहस्पतिवार को शहर के अलीगंज, आलमबाग, गौतमपल्ली और काकोरी इलाके में एक महिला सहित चार लोगों ने खुदकुशी कर ली। अलीगंज के त्रिवेणीनगर निवासी इंतखारुंद्दीन (30) घर में ही फोटो स्टूडियो चलाते थे। उनके भाई गौस ने बताया कि वह बृहस्पतिवार देर रात भाई स्टूडियो में लगे पंखे में चादर के सहारे लटकते मिले। परिजन उनको ट्रामा सेंटर ले गया जहां उनकी मौत हो गई। गौस ने बताया कि इंतखारुंद्दीन अविवाहित थे। उन्होंने आत्महत्या क्यों की इस बात का पता नहीं चल सका है।

आलमबाग स्थित ओम नगर की रहने वाली सेजल श्रीवास्तव (28) परिवार संग रहती थीं। उनके पति संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पत्नी किसी बात को लेकर डिप्रेशन में रहती थीं। बृहस्पतिवार दोपहर उनकी ननद कमरे में गई तो सेजल को पंखे एवं दुपट्टे से लटकता देख। परिजन उन्हें फंदे से उतार कर एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। पति संतोष प्राइवेट नौकरी करते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद सेजल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गौतमपल्ली के मार्टिन पुरवा के रहने वाले शिवा वाल्मीकि (30) जवाहर भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी पत्नी कोमल बृहस्पतिवार दोपहर अपने बच्चों को लेकर बाजार खरीदारी करने गई थी। उन्होंने बाजार से पति को फोन किया तो पति ने कॉल नहीं उठाई। वह घर पहुंची तो पति शिवा का शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची गौतमपल्ली पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवा ने आत्महत्या क्यों की इस बात का पता नहीं चल सका है।

काकोरी के गोहरामऊ गांव निवासी गनेश 38 ने बृहस्पतिवार रात आठ बजे कमरे में लगे पंखे में चादर के सहारे लटक कर जान दे दी। भाई राजू की सूचना पर पहुंची काकोरी पुलिस ने छानबीन के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि गनेश में पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *