Anarchist elements destroyed the idol of Shivalinga and Nandi in Malihabad.

मूर्तियां खंडित होने से गांव में तनाव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मलिहाबाद के ढकवा गांव में लगभग 80 वर्ष पुराने शिव मंदिर में रखे शिवलिंग व नंदी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने खंडित करके नहर में फेंक दिया। शुक्रवार को जब ग्रामीण पूजा के लिए पहुंचे तो घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों के बारे में पता लगा रही है।

कसमंडी चौकी के अंतर्गत ग्राम ढकवा गांव में देश की आजादी के पूर्व से बने शिव मंदिर में अराजक तत्वों ने शिवलिंग व नंदी की मूर्ति को खंडित कर मंदिर से गायब होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। प्रधान पति विशंभर नाथ ने बताया कि शुक्रवार जब ग्रामीण रोजाना की तरह पूजा-पाठ करने मंदिर में पहुंचे तो मूर्तियां गायब थीं। सूचना पर पहुंची माल व,मलिहाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। छानबीन के दौरान मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित नहर में दोनों खंडित शिवलिंग व मूर्ति पड़ी मिली। पुलिस मंदिर के निकट बने पंजाब सिंध बैंक के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के बारे में पता लगा रही है।

कसमंडी चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि त्योहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। मूर्तियां बरामद कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। प्रधान पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *