लखनऊ। इमरजेंसी मेडिकल अफसर व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में खाली पड़े पदों को भरने के लिए सीएमओ आफिस में हुए वॉक इन इंटरव्यू का रिजल्ट जारी हो गया। चयनित डॉक्टरों को अगले हफ्ते से तैनाती दी जाएगी। अफसरों का कहना है अब कोई भी केंद्र खाली नहीं रहेगा।

सीएमओ आफिस में 14 अक्तूबर को वॉक इन इंटरव्यू हुआ था। 26 पदों के लिए डॉक्टरों का चयन होना था। सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी मेडिकल अफसर के 16 पद हैं। इनके लिए एक लाख रुपये वेतन तय किया गया है। वहीं मेडिकल अफसर के तीन पदों के लिए करीब 80 हजार रुपये वेतन व बीस हजार रुपये इंसेटिव तय है।

ये डॉक्टर सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, रानीलक्ष्मीबाई, बीआरडी महानगर, झलकारीबाई, डफरिन व रानीलक्ष्मीबाई अस्पताल में भेजे जाएंगे। 26 पदों के सापेक्ष 111 डॉक्टर इंटरव्यू में शामिल हुए थे।

विभाग ने चयन प्रक्रिया पूरी करके 31 अक्तूबर को रिजल्ट जारी कर दिया है। चयनित डॉक्टरों को तैनाती स्थल पर भेजने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि अगले हफ्ते से चयनित डॉक्टरों को केंद्रों पर भेजा जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *