संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sun, 03 Nov 2024 12:31 AM IST

Scooty riding mechanic dies after being hit by car



जालौन। कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। वह उरई डिपो में मैकेनिक के पद पर तैनात था। हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग गए। युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी अमित कुमार गौतम (38) उरई डिपो में मैकेनिक के पद पर तैनात थे। शुक्रवार सुबह वह किसी काम के चलते स्कूटी से उरई आए थे। इसके बाद शाम को जब वह लौट रहा था। दब बाइक कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ी के पास पहुंची तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

राहगीरों ने सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि उसके दो पुत्रियां व एक पुत्र है। उसकी मौत से पत्नी रश्मि व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल वीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजाा है। कार कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

02जेएनडी15: जुलाना की नई अनाज मंडी में धान की लगी ढेरियां। संवाद

02जेएनडी15: जुलाना की नई अनाज मंडी में धान की लगी ढेरियां। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *