लखनऊ। छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुंबई, दिल्ली व पुणे से बिहार और यूपी के पूर्वांचल के लिए वाया लखनऊ चलने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री इन ट्रेनों की खाली सीटों पर बुकिंग करवा सकते हैं। इससे वेटिंग की दुश्वारियों से बच सकेंगे। करीब 36 ट्रेनों के 100 से अधिक फेरे बढ़ाकर छठ पर्व पर लोगों को घर पहुंचाने की तैयारी है।

लखनऊ से छपरा के लिए पूजा स्पेशल रविवार को चलेगी जिसमें सीटें खाली हैं। लखनऊ से तीन नवंबर को चलने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी में द्वितीय श्रेणी चेयरकार में रविवार व सोमवार को 140 सीटें रिक्त हैं।

14 व 18 को बांद्रा के लिए स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05029/30 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस के फेरे बढ़ाए गए हैं। यह ट्रेन गोरखपुर से 14 व 18 नवंबर को और बांद्रा से 16 व 20 नवंबर को दो अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जाएगी।

लखनऊ-छपरा-लखनऊ वंदे भारत के फेरे बढ़े

लखनऊ से छपरा के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस के 19 फेरे बढ़ाए गए है। ट्रेन नंबर 02270/69 लखनऊ-छपरा-लखनऊ वंदेभारत 30 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलाई जाएगी। इस दौरान लखनऊ-छपरा-लखनऊ के बीच ट्रेन संचालन और ठहराव पूर्व की तरह रहेगा।

कल चलेगी गोमतीनगर-गुवाहाटी स्पेशल

05642 गोमतीनगर-गुवाहाटी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 4 नवंबर को चलेगी। सोमवार को गोमतीनगर से तड़के सवा पांच बजे चलकर बाराबंकी व गोंडा के रास्ते चलकर दूसरे दिन दोपहर 12 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। गाड़ी में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

वाया लखनऊ चलने वाली इन ट्रेनों में सीटें खाली

गोरखपुर से छह नवंबर को चलने वाली 04043 गोरखपुर-आनंद विहार, गोरखपुर से 17 नवंबर को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनंद विहार में सीटें खाली हैं।

-गोरखपुर से 20 नवंबर को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 16 नवंबर को चलने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर, मऊ से सात नवंबर को चलने वाली 05301 मऊ-आनंद विहार में सीटें खाली हैं।

-8 नवंबर को चलने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 20 नवंबर को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा एक्सप्रेस, 15 नवंबर को चलने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस व छह नवंबर को चलने वाली 05109 छपरा-आनंद विहार में सीटें रिक्त हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *