जालौन। कोंच रोड पर सड़क किनारे प्लॉट में भरे पानी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से खलबली मच गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड पर मारुति सुजुकी एजेंसी के पास खाली प्लॉट पड़ा है। बारिश के मौसम में इस प्लॉट के अंदर पानी भर गया था। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे प्लॉट से बदबू आने पर लोग वहां पहुंचे तो 40 वर्षीय व्यक्ति का शव उतराता मिला। उसके शरीर पर लाल रंग की शर्ट व पेंट थी। प्लॉट के अंदर शव को देखकर वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना पाकर कोतवाल वीरेंद्र पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव बाहर निकलवाया। उन्होंने अज्ञात शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की पर शिनाख्त नहीं हो सकी।
कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है।
कहा कि प्रथमदृष्टया युवक के पानी में डूबने से मौत प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले की जाचं कर उचित कार्रवाई करेगी।ा