{“_id”:”6727c886de38d8a675051a24″,”slug”:”five-more-new-dengue-patients-found-number-reaches-43-orai-news-c-224-1-ori1005-121719-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: डेंगू के पांच और नए मरीज मिले, संख्या 43 पहुंची”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 04 Nov 2024 12:31 AM IST

उरई। मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण अलग-अलग स्थानों पर डेंगू के पांच नए मरीज मिले हैं। इसमें चार मरीज उरई मेडिकल कॉलेज और एक मरीज झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में डेंगू पॉजिटिव आया है। इसी के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 43 तक पहुंच गई है।
कदौरा ब्लॉक के मसगांव निवासी आर्यन (12) को बुखार आने पर झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह उरई के रोहित (18), धर्मेंद्र (41), प्रीत (28), दिव्यांशी (51) को बुखार आने पर मेडिकल कॉलेज में जांच कराई। जहां उनकी एलाइजा रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। जबकि मसगांव कदौरा के आर्यन की झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पांच नए मरीज मिलने के साथ ही डेंगू मरीजों की कुल संख्या 43 तक पहुंच गई है। डेंगू की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों के घरों में जाकर निरोधात्मक कार्रवाई की। उनके घर में पुराने बर्तनों को साफ रखने, कूलर, फ्रिज आदि की सफाई समय-समय पर करते रहने की सलाह दी। अन्य बुखार के मरीजों के बारे में जानकारी ली। एसीएमओ व संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि जहां भी डेंगू के केस निकल रहे है, वहां पर निरोधात्मक कार्रवाई कराई जा रही है। साथ ही लोगों को साफ सफाई को लेकर जागरूक करने के फुल बांह के कपड़े पहनने को भी कहा जा रहा है। इस समय मौसम भी बदल रहा है। लिहाजा मौसम के हिसाब से कपड़े पहने। खानपान में भी लापरवाही न बरतें।