{“_id”:”6727ca09cfdd433877070fb4″,”slug”:”dead-body-of-youth-found-in-drain-under-suspicious-circumstances-on-highway-side-amethi-news-c-96-1-ame1002-128757-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: हाईवे किनारे संदिग्ध हालात में नाले में मिला युवक का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 04 Nov 2024 12:37 AM IST

जगदीशपुर (अमेठी)। कमरौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर रविवार की सुबह नाले में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमरौली थाना क्षेत्र के रोड नंबर दो पर बीएचईएल चहारदीवारी के सामने और लखनऊ-वाराणसी हाईवे के बीच सड़क के किनारे स्थित नाले में सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। इसके बाद मृतक की पहचान इन्हौना थाना क्षेत्र के निवासी जव्वाद (22) के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव के ऊपर कुछ ईंटें व लोहे की जाली पड़ी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लोहे की खिड़की निकालते समय उसके ऊपर गिरने से मौत हुई होगी। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने आरोपों को लेकर कोई तहरीर नहीं दी है। एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। प्रथमदृष्टया ईंट और जाली के गिरने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। बताया कि युवक नशा करता था। इन्हौना थाने में रविवार को मृतक के पिता मोहम्मद शरीफ ने गुमशुदगी में भी दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।