Train tickets on Chhath: Vacant seats can be found in these trains, crowd of railway passengers gathered for D

छठ पर ट्रेन यात्रा।
– फोटो : छठ पर ट्रेन यात्रा।

विस्तार


छठ पर्व पर यूपी, बिहार से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 243 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पांच नवंबर को 05737 गोमती नगर-कटिहार, गोमती नगर से सुबह 09.30 बजे, 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर से रात 9:15 बजे चलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त छह, सात, आठ व नौ नवम्बर को 02270 लखनऊ-छपरा में, 12 नवंबर को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं में, 19 को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं में, 20 को 04043 गोरखपुर आनन्द विहार टर्मिनल में, 10 को 05023 गोरखपुर-आनन्दविहार टर्मिनल में, 17 को 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार में, छह को 05097 टनकपुर दौराई में, 11 को 05097 टनकपुर-दौराई में, 13 को चलने वाली 05097 टनकपुर दौराई में, सात को 05301 मऊ आनन्दविहार में तथा 14 को 05301 मऊ आनन्दविहार टर्मिनल में सीटें खाली हैं, जिन पर टिकट बुक कराए जा सकते हैं।

वापसी के लिए उमड़ी रेलयात्रियों की भीड़

 दीपावली व भैया दूज मनाने के बाद दिल्ली, मुंबई लौटने का सिलसिला तेज हो गया है। छठ के लिए भी लोग पूर्वांचल के जिलों व बिहार को जा रहे हैं। इससे ट्रेनों में भीड़ है। सोमवार रात करीब नौ बजे से ही लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को पकड़ने के लिए यात्रियों की भी चारबाग पहुंचने लगे। इससे पूर्व लखनऊ जंक्शन पर पुष्पक एक्सप्रेस के लिए यात्रियों की भीड़ रही। साढ़े नौ बजे तक चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर गाड़ियों और यात्रियों की भीड़ से जाम जैसी स्थिति बन गई। देर रात चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध कमता बस अड्डे पर भी यात्रियों की भीड़ दिखी। रोडवेज ने पहले से ही अतिरिक्त बसों को बैकअप में रखा हुआ है।

डग्गामारी बढ़ी

रोडवेज बसों और ट्रेनों में जगह नहीं मिलने का फायदा डग्गामार वाहन संचालकों को हो रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसे महत्वपूर्ण रूट पर चार पहिया से लेकर 52 सीटर बसें तक डग्गामारी कर रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *