संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 06 Nov 2024 12:29 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”672a6b0a1a2621b8320262c4″,”slug”:”jansadharan-express-reached-gauriganj-five-hours-late-amethi-news-c-96-1-ame1009-128890-2024-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: पांच घंटे देरी से गौरीगंज पहुंची जनसाधारण एक्सप्रेस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 06 Nov 2024 12:29 AM IST
अमेठी सिटी। लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रूट पर प्रतिदिन अप व डाउन में जनसाधारण एक्सप्रेस का संचालन होता है। इस ट्रेन से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, दानापुर, आरा का सफर करते हैं।
पिछले कुछ दिनों से शुरू हुआ जनसाधारण एक्सप्रेस की लेटलतीफी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह ट्रेन सोमवार की रात अपने निर्धारित समय 10:55 बजे के बजाए मंगलवार की सुबह 04:38 बजे पांच घंटे विलंब से गौरीगंज पहुंची। इससे यात्रियों को घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। इसके अतिरिक्त डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से रही। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से ट्रेनों का संचालन में विलंब हुआ है