संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 06 Nov 2024 01:09 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”672a74767117b06cba0579e6″,”slug”:”a-farmer-and-a-mentally-challenged-person-committed-suicide-by-getting-hit-by-a-train-orai-news-c-224-1-ori1005-121791-2024-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: किसान व मानसिक विक्षिप्त ने ट्रेन से कटकर दे दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 06 Nov 2024 01:09 AM IST
आटा। थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। जिसमे एक की चमारी व दूसरे की बीजापुर गांव के निवासियों के रूप में शिनाख्त हुई। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या मामला ट्रेन से कटकर आत्महत्या का है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी।
थाना क्षेत्र के बीजापुर गांव निवासी गिरधारी पाल (45) ने सोमवार की रात झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन से कटकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम वह खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। वह खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उसकी दो बेटियां व एक पुत्र है। एक पुत्री की शादी भी हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर घर खर्च को लेकर घर में होने वाले विवाद से परेशान रहते थे। इसी तनाव में जान दे दी। उसकी मौत से परिजनोें में कोहराम मचा है।
दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के चमारी गांव निवासी सुरेश कुमार अहिरवार (52) मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। हर रोज गायब होने पर परिजन उन्हें खोजकर घर लाते थे। लेकिन सोमवार की सुबह जब वह घर से निकले तो लौटकर नही आए। इस पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह चमारी अंडर पास के ऊपर से निकली रेलवे लाइन पर उसका शव पड़ा मिला। परिजनों ने कपड़ों से उसकी शिनाख्त की।