इन्हौना (अमेठी)। तिलोई ब्लाॅक क्षेत्र के तिवारीपुर बड़ा गांव में श्रद्धालुओं ने श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल भक्तों ने खूब जयकारे लगाए।

कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल तिवारीपुर बड़ा गांव के सभी मंदिरों का भ्रमण करते हुए मां अहोरवा भवानी के दरबार में पहुंची, जहां आचार्यों ने विधि विधान से पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद कलश यात्रा बाबा बालदास की तपस्थली जयनगरा पहुंची, जहां स्थित मंदिर में पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने सगरा से कलश में जल भरा।

जल भरने के बाद कलश यात्रा पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां आचार्य की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यजमान विनायक दत्त, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, शिव कुमार, विजय कुमार, महेश, उमेश आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *