जगदीशपुर (अमेठी)। भूमि विवाद में मंगलवार को सुबह परिवार पर तीन लोगों ने लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। हमले में परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायल बुजुर्ग की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार पर केस दर्ज किया है।

भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के पूरे मतन कंजास गांव में विशेषर का अपने पड़ोसी सुधराम से भूमि विवाद चल रहा है। सुबह शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। सुधराम पक्ष के लोगों विशेषर पक्ष पर लाठी, डंडों, कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। हमले में विशेषर, उनका बेटा राजभवन और पौत्री ममता घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर भाग निकले।

चीख-पुकार पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने बीचबचाव कर घायलों को सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद विशेषर की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जबकि राजभवन व ममता को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। विशेषर की बहू रेनू पासी ने सुधराम, उसकी पत्नी राजकुमारी, पुत्र प्रदीप व पुत्री शशि के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एसओ तनुज पाल ने बताया कि मामले में केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

एक दिन पहले हुआ था विवाद

भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के पूरे मतन कंजास गांव में सोमवार को घर के सामने जमीन पर मिट्टी डालते समय दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। प्रकरण की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों से यथास्थिति बनाए रखने को कहा था। लेकिन मंगलवार को विशेषर का लड़का राजभवन झाड़ू लगा रहा था। तभी सुधराम पक्ष के लोगों ने उसे झाड़ लगाने से मना किया। बाद में गालीगलौज होने लगा और विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *