कोंच। कोंच सीएचसी में जिम्मेदारों की लापरवाही से हेल्थ एटीएम शोपीस बना हुआ है। जिसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। एटीएम से एक साथ कई प्रकार की जांचें की जा सकती है। एटीएम दूसरी मंजिल के लैब प्रयोगशाला की केबिन में रखा होने से अधिकतर मरीजों को उसकी जानकारी तक नहीं है। अस्पताल के जिम्मेदार अपनी परेशानी से बचने के लिए उसे नीचे मरीजों के आखों के सामने नहीं रख रहे है।
कोंच सीएचसी में एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई थी, जिसमें कुछ ही मिनटों में पूरे शरीर की 59 प्रकार की जांचें की जा सकती है। अभी तक उसका लाभ क्षेत्र भर के मरीजों को नहीं मिल पाया है।
इस मशीन में शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन शरीर का मोटापा, लिपिड प्रोफाइल सहित अन्य जांच की जा सकती है। कुलदीप कुशवाहा, दिलीप अग्रवाल, अवधेश कुशवाहा, संजू गिरवासिया आदि ने हेल्थ एटीएम को नीचे और आंखों के सामने लगवाने की मांग की है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शाक्य का कहना है कि अभी ऊपर लैब कक्ष में रखा है। मरीजों की जांच भी कराई जा रही है।
कुर्सियों की नहीं है व्यवस्था, जमीन पर बैठते है मरीज
कोंच। कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल है। दिवाली के पर्व के बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या बड़ी है। लेकिन उन्हें बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। मौसम बदलते ही जुखाम, बुखार, खांसी आदि के मरीजों की संख्या बढ़ी है अस्पताल में रोजाना चार सौ से पांच सौ तक मरीज पहुंच रहे है लेकिन उनके बैठने के लिए कुर्सियों तक की व्यवस्था नहीं है मरीज जमीन पर बैठक कर अपनी बारी का इंतजार करते है।