रायबरेली-फतेहपुर सीमा पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो डंपर आमने-सामने से टकरा गए। हादसे में चालक व क्लीनर जिंदा जल गए।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”672c3a7ffd58cc32770ac6c5″,”slug”:”driver-and-cleaner-burnt-alive-in-collision-between-two-dumpers-in-raebareli-2024-11-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Raebareli: दो डंपरों की भिड़ंत में चालक और क्लीनर जिंदा जले, देर रात हुआ भीषण हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे में डंपर चालकर और क्लीनर जिंदा जल गए।
– फोटो : amar ujala
रायबरेली-फतेहपुर सीमा पर लखनऊ बांदा हाईवे पर देर रात करीब 1:00 बजे भीषण हादसा हुआ जिसमें दो डंपरों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। दोनों डंपरों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि हादसे के बाद दोनों में भीषण आग लग गई। इस दौरान एक डंपर का चालक और क्लीनर की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दूसरे डंपर के चालक और क्लीनर फरार हो गए।
हादसे के बाद फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची इसके बाद दोनों डंपरों में लगी आग को बुझाया गया लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थीं।
ये भी पढ़ें – दिल्ली वापसी के लिए इन ट्रेनों में उपलब्ध हैं सीटें, 16 ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे, शुरू होंगी सात फेस्टिवल गाड़ियां
ये भी पढ़ें – बड़ा इमामबाड़ा में आपत्तिजनक रील बनाई तो होगी कार्रवाई, सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने की थी शिकायत
उधर, हादसे की वजह से हाइवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। रायबरेली और फतेहपुर दोनों जिलों की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जले ट्रकों को हाइवे से हटवाकर जाम को खुलवाया। अभी पूरी तरीके से जलने से दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।