तीन लाख के लेनदेन को लेकर व्यापारियों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के बाद व्यापारी मंडी पुलिस चौकी पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह समझाया बुझाकर व्यापारियों को शांत कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”672dc28dcb89ac0bf00851f6″,”slug”:”fight-between-traders-in-jhansi-over-money-dispute-2024-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: पैसों के विवाद में व्यापारियों के बीच मारपीट, जमकर हुआ हंगामा; व्यापारी मंडी पुलिस चौकी पहुंचे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
तीन लाख के लेनदेन को लेकर व्यापारियों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के बाद व्यापारी मंडी पुलिस चौकी पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह समझाया बुझाकर व्यापारियों को शांत कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
डबरा निवासी उमेश छिबाइया फल कारोबारी हैं। उनका कहना है पिछले दो महीने के दौरान उसने फल मंडी के व्यापारी को करीब तीन लाख रुपए के फल दिए लेकिन व्यापारी अब भुगतान करने से आनाकानी कर रहा है। बुधवार को भी उसने तगदा किया लेकिन आरोपी ने पैसा नहीं दिया।
शुक्रवार सुबह जब वह फल कारोबारी के पास पहुंचा तब आरोपी उसे धमकाने लगा। आरोपी फल कारोबारी के परिजन भी पहुंच गए। इन लोगों ने उमेश को घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक फल कारोबारी ने तहरीर दी है। उसके मुताबिक छानबीन की जा रही है।