ककरवई(झांसी)- समीपस्थ ग्राम धमनौड़ में दीवाली नृत्य में बजने बाली ढोलक को चले लाठी-डंडे झगड़े में तीन घायल मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में युवकों के समूह द्वारा दो जगह दिवाली खेली जा रही थी जिसमें शामिल की ढोलक को पीड़ित पक्ष द्वारा बजाया जा रहा था। तभी आरोपियों ने मौके पर पहुंच कर ढोलक को फोड़ दिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी तभी आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को लाठी-डंडों व लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया जिससे रामकुमार पाल, अनिल कुमार व शिकायतकर्ता आशाराम को शरीर में क‌ई जगह गम्भीर चोटें आईं। ककरबई पुलिस ने आशाराम के शिकायत पत्र पर धमनौड़ निवासी चन्र्दभान, बृगभान, सन्तूपाल व मनप्यारे पाल के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़तों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। घटना के संबंध में थानाअध्यक्ष विनय कुमार साहू ने बताया कि आशाराम के प्रार्थना पत्र पर समस्त आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने व जांच के उपरान्त दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *