बबीना(झांसी)- मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम वनगुंवा के पास नेशनल हाईवे 44 पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसके कारण यातायात ठप हो गया। हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहन बुधवार सुबह 9:30 बजे तक 12 घंटे से हाईवे पर ही पड़े रहे, जिसके चलते एक तरफ का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध रहा। वहीं, बुधवार तड़के करीब 4 बजे दूसरी दिशा में भी एक और एक्सीडेंट हो गया, जिससे दोनों तरफ का मार्ग बाधित हो गया।

दुर्घटना के कारण भारी वाहन घनी आबादी वाले बबीना बस्ती की सर्विस रोड से होकर गुजरने लगे, जिससे बस्ती के निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घनी आबादी में बड़ी गाड़ियों के आवागमन से बिजली के तार टूटने और पेड़ों की टहनियों को नुकसान पहुंचने जैसी समस्याएं सामने आई हैं। इसके अलावा, स्कूली बच्चों को भी बड़े वाहनों के बीच से होकर गुजरना पड़ा, जिससे उनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने और घायलों को चिकित्सा सहायता पहुंचाने का जिम्मा गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी का है। परंतु, कंपनी द्वारा समय पर कार्रवाई न करने और सुविधाओं की कमी के कारण हादसे के बाद स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी। एंबुलेंस सेवाओं में भी देरी की शिकायतें आईं, कई बार एंबुलेंस में ड्राइवर न होना या वाहन चालू न होना जैसी समस्याएं सामने आई हैं।

गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी की पेट्रोलिंग टीम भी नियमित पेट्रोलिंग नहीं कर रही है, जिससे हादसे के बाद राहत कार्य में भी देरी हो रही है। कंपनी की इस लापरवाही का खामियाजा बबीना बस्ती के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कंपनी की अनियमितताओं के खिलाफ नाराजगी जताई है और उच्च अधिकारियों से कंपनी को निर्देश देने की मांग की है ताकि वे अपने कार्यों में सुधार लाएं और भविष्य में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *