मोंठ(झांसी)- तहसील क्षेत्र के सभी बी -पैक्स सहकारी समितियों के सचिवों की बैठक एसडीएम ने की ,बैठक के दौरान एसडीएम ने सचिवों को कड़े निर्देश दिए कि वह अव से बाहरी लोगों तथा अनावश्यक लोगों को खाद की बिक्री न करें सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही खाद का वितरण करें ,
प्रत्येक दिन खाद वितरण की सूचना अपने संबंधित लेखपाल ब तहसील स्तरीय अधिकारियों को अवश्य दें,
तहसील क्षेत्र में हो रहे खाद्य वितरण को लेकर क्षेत्र के किसान परेशान हैं, उन्हें समय पर खाद्य नहीं मिल रही है , एसडीएम ने सचिवों को निर्देश दिए कि अब एक -एक बोरी का लेखा-जोखा देंगे।

किसान भाइयों से एसडीएम की अपील-


एसडीम ने क्षेत्र वासियों को जागरुक करते हुए कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है पर्याप्त मात्रा में डीएपी तथा यूरिया खाद उपलब्ध हैं। जरूरतमंद किसान ही इस समय खाद खरीदें, जिन किसानों को अभी जरूरत हैं वही खाद खरीदे और जिन किसानों को अभी जरूरत नहीं है वह अक्टूबर माह में ही खाद खरीदें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *