मोंठ ( झांसी): ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मोंठ की एक बैठक मंगलवार की दोपहर नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ बी.बी. गौर के द्वारा की गई ।
बैठक में मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द्र दुबे, विशिष्ट अतिथि गुर्जर महेंद्र नागर मंचासीन रहे।
बैठक का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण के साथ शुभारंभ हुआ। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने-अपने संबोधन में दिन/ प्रतिदिन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन को बढ़ाने और पत्रकारों की जड़े मजबूत करने के लिए अपने-अपने संबोधन व्यक्त किए। संबोधन के तत्पश्चात सदस्यता अभियान चलाया गया बैठक में लगभग पांच दर्जन लोगों ने संगठन कि वर्ष 2025-26 की सदस्यता ग्रहण की उसके उपरांत तहसील स्तरीय कार्यकरणी का गठन किया गया । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मोंठ के तहसील अध्यक्ष रानू पांडे ,उपाध्यक्ष जगदीश शिवहरे चिरगांव ,यशपाल सिंह गुर्जर समथर, विकास अग्रवाल पूंछ,
महामंत्री पवन बुलकिया समथर ,बृजेंद्र कुशवाहा चिरगांव ,रामकुमार तिवारी पूंछ, मंत्री बृज किशोर राही शाहजहांपुर ,सुनील कुमार तिवारी पूंछ, चंद्र प्रकाश शर्मा समथर ,
कोषाध्यक्ष रामशंकर( रहीश )यादव मोंठ, संगठन मंत्री मृदुल पांडे मोंठ,प्रचार मंत्री मनोज कुमार निराला मोंठ, संप्रेक्षक अन्नू पाठक मोंठ,
मोंठ नगर अध्यक्ष नीलेश कुमार ,
नगर उपाध्यक्ष सोनू राजपूत
समथर नगर अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह धुर्व गुर्जर ,नगर उपाध्यक्ष संजय गुर्जर ,
नगर उपाध्यक्ष संजीव व्यास ,
महामंत्री सुरेश शर्मा ,
मंत्री आकास मेवाती ,
कोषाध्यक्ष लखपतराम पांचाल,
पूंछ नगर अध्यक्ष अज्जू शुक्ला
नगर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रजापति
चिरगांव नगर अध्यक्ष नाजमा खान, नगर उपाध्यक्ष जे.पी. यादव।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार कोमल सिंह परिहार, प्रदीप कुमार नामदेव, राजीव कुमार पाडोरी, आलोक सोनी, ऋषि सोनी,गोविन्द सिंह दाऊ मोंठ, दीपक शर्मा, शंभू दयाल खिल्ली, विनय राजपूत ,मुन्ना राजा बकुवाँ बुजुर्ग, अटल शाहजहांपुर, नीरज बझेरा, राघवेंद्र रघुवंशी, जयराघव अमरा,आकाश खान, नासिर खान चिरगांव, अरुण कुमार तिवारी भरोसा, इमाम बख्श ताडौल, पंकज रेव सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।





