बबीना पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी की दो मोटर साइकिल और 50 मीटर केबल तार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
बबीना (झांसी)- बबीना थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 21 नवंबर 2024 को बबीना थाना क्षेत्र में ग्राम खाड़ी रोड़ पर स्थित एक मंदिर के पास एक अभियुक्त को पकड़ा,साथी फरार।पकड़े गए अभियुक्त का नाम जयदेव राजपूत (पुत्र हरीराम) है, जो ग्राम बुढ़पुरा, थाना बबीना, जिला झांसी का निवासी है। अभियुक्त की उम्र 45 वर्ष है। पुलिस ने मौके पर जयदेव के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें: होन्डा साइन (चेसिस नंबर: ME4JC851BL6002870, नंबर प्लेट: UP 94 Y 1582), स्प्लेंडर आई स्मार्ट (रंग: लाल, चेसिस नंबर: MBLHA12ACGHD26612) तथा 50 मीटर केबल तार: बरामद किया।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ बबीना थाने में मुकदमा संख्या 449/2024 के तहत धारा 35 बीएनएसएस व 317 (2) बीएनएस में मामला दर्ज किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में बबीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक सुनील कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल अमित तिवारी, कांस्टेबल शुभनाथ सिंह मौजूद रहे।
