गरौठा (झांसी)-कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम जसवंतपुरा निवासी मोतीलाल पुत्र दीने ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका लड़का राजू दिनांक 19/11/2024 को अपने खेत पर जा रहा था रास्ते में संतराम निवासी पुरातनी थाना तोड़ीफतेहपुर तुलसीदास करन बृजभान प्रमोद निवासी जसवंतपुरा मेरे लड़के को जबरन अपने साथ मजदूरी करने हेतु लिवा ले गए।
उक्त सभी लोग छत डलवा रहे थे उन्होंने मेरे लड़के को छत के नीचे खड़ा कर दिया और लापरवाही से कार्य किया जिससे बीम टूट गई व लोहे के गाटर मेरे लड़के के ऊपर गिर गए जिससे मेरा लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई।
उक्त घटना को मौके पर मौजूद अरविंद देवेंद्र ब अन्य व्यक्तियों ने देखा।
प्रार्थी ने अपने पुत्र की मृत्यु संतराम तुलसीदास करन बृषभान व प्रमोद की घोर लापरवाही के कारण हुई है।
पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ धारा 281 106(1)के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *