दुकान संचालक के बेटे ने नौकर के साथ मिलकर रची साजिश. कई व्यापारी नेता आरोपी के बचाव में पहुंचे कोतवाली-

झांसी – इंटरव्यू के बाद पहले दिन नौकरी पर गई किशोरी से दुकान मालिक के बेटे और नौकर ने रेप की कोशिश की. खुद को बचाने के लिए किशोरी छत पर चढ़कर शोर मचाने लगी. कूदने की धमकी भी देने लगी. इस पर आरोपी पीछे हट गए. बाद में परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर किशोरी ने शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी (17) के पिता वृद्ध हैं. वह बीमार रहते हैं. मां किसी दुकान पर काम करके परिवार का भरण-पोषण करती है. पिछले सप्ताह किशोरी अपने लिए काम की तलाश कर रही थी. वह केक तैयारी करने वाले एक दुकान मालिक के पास पहुंची.

दुकान मालिक ने नाबालिग का साक्षात्कार लिया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह 10 बजे से काम पर आने के लिए बोल दिया. दुकान के ऊपर ही मालिक का आवास भी है. किशोरी समय से दुकान पर पहुंच गई. घर पर सिर्फ दुकान मालिक बेटा और एक नौकर था. किशोरी का आरोप है कि दोपहर करीब 12 बजे दुकान मालिक के बेटे ने बातचीत के बहाने उसे कमरे में बुलाया.

उसके अंदर पहुंचते ही नौकर ने बाहर से दरवाजा बंद कर लिया. दुकान मालिक के बेटे ने रेप की कोशिश की. किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर किशोरी दुकान की छत पर पहुंच गई. शोर मचाकर लोगों को जानकारी दी. छत से कूदने की धमकी दी. इससे आरोपी पीछे हट गए. लोगों की भीड़ जुट गई.


आरोपियों ने किशोरी को जाने दिया. बाद में परिवार के लोग किशोरी के साथ कोतवाली पहुंचे. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. इसके बाद दुकानदार के पक्ष से एक नकाबपोश युवती भी पहुंची. वह समझौता करने का प्रयास करने लगी. कई व्यापारी नेता व अन्य लोग भी आरोपी के बचाव में कोतवाली पहुंचे. सभी पीड़िता और उसके परिवार पर कई तरह के दबाव बनाते रहे.

शहर कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है. पीड़िता से पूछताछ की जा रही है. जांच उपरांत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *