आयोजक कमेटी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर किया स्वागत सम्मान-


समथर (झांसी)- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खंगार क्षत्रिय समाज द्वारा महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। आयोजक कमेटी द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।
नगर में किला गेट बाहर अग्गा बाजार स्थित रामलीला मैदान में क्षत्रिय खंगार समाज द्वारा महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन हरगोविंद कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के सुपुत्र राहुल राजपूत उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा मां गजानन एवं महाराजा खेतसिंह खंगार के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित तिलक लगाकर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम संयोजक अशोक सिंह परिहार द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का तिलक लगाकर माला पहनाकर व साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा ने बुंदेलखंड की वीरभूमि पर प्रकाश डालते हुए। कहा कि क्षत्रिय खंगार सम्राट महाराजा खेतसिंह खंगार पृथ्वीराज सिंह चौहान के सामंत थे। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध जीते।महाराजा खेतसिंह ने गढ़कुंडार में अपना किला स्थापित किया। इसके बाद खेतसिंह महाराज ने स्वतंत्रत हिंदू राज की स्थापना की। मुगलों से टक्कर लेने के बाद में भी उन्होंने अपने साहस और पराक्रम को नहीं छोड़ा। मंच पर मौजूद गायक कलाकार नेहा परिहार एवं मुलायम सिंह बघेल ने बुंदेलखंडी भाषा में भजन एवं गीत गाकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।उक्त अवसर पर कोमल सिंह परिहार बरिष्ठ पत्रकार मोंठ, राम प्रकाश गुप्ता चिरगांव,अतावल सिंह,भूदेव सिंह,शैलेंद्र सिंह, हुकम सिंह,हरनाम सिंह,कृपाल सिंह,लक्ष्मण सिंह,दिलीप परिहार,हम्मीर सिंह,मानवेंद्र,चंद्रप्रकाश,रमेश,दुर्गापाल, प्रहलाद,राजेंद्र सरपंच,राजू, अरविंद,जगदीश नन्ना,सत्यम सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *