{“_id”:”67718132e04ad81b800a3c02″,”slug”:”vijay-merchant-trophy-mumbai-on-top-with-big-win-over-meghalaya-meghalaya-team-all-out-for-77-runs-2024-12-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”विजय मर्चेंट ट्रॉफी: मेघालय पर बड़ी जीत के साथ मुंबई शीर्ष पर, 77 रनों पर सिमटीं मेघालय की टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मैच में मुंबई की बड़ी जीत। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मुंबई ने मेघालय पर पारी और 207 के विशाल अंतर से जीत दर्ज करते हुए अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के ग्रुप ए में 24 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दूसरे दिन मुंबई के 252 रन के जवाब में मेघालय ने सात विकेट पर 47 रन से आगे खेलना शुरू किया। देखते ही देखते टीम का पुलिंदा 36.1 ओवर में 77 रन पर बंध गया। मुंबई से एस देसाई और शौर्य राय ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि नीरज धूमल दो विकेट लेने में सफल रहे। यहां मुंबई ने मेघालय को फालोऑन खिलाने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। मेघालय की दूसरी पारी 19.3 ओवर में 68 रन पर पवेलियन लौट गई। बीएचएन मारक (11) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। नीरज धूमल ने 21 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि शौर्य राय और तनिष शेट्टी दो-दो विकेट लेने में सफल रहे।
Trending Videos
मध्य प्रदेश ने केरल पर बढ़त बनाई
डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में खराब रोशनी बाधित दूसरे मुकाबले में मध्य प्रदेश ने केरल पर दबाव बना लिया है। मध्य प्रदेश के पहली पारी में बनाए 151 रन के जवाब में केरल की पहली पारी 36.2 ओवर में महज 121 रन पर सिमट गई। टीम से जोहान ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। मध्य प्रदेश से यशबर्धन ने 22 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि अर्नव और ऋतिक ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में ठोस शुुरुआत की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 144 रन बना लिए थे। यशबर्धन चौहान ने नाबाद 74 और कनिष्क गौतम ने नाबाद 43 रन बनाए। थामथ मैथ्यू को दो विकेट मिले।
रोमांचक हुआ आंध्र और हैदराबाद मुकाबला
इकाना स्टेडियम के बी ग्राउंड में खराब रोशनी से बाधित तीसरे मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने 64.3 ओवर में 154 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में हैदराबाद की टीम खराब शुरुआत से उबर न सकी और 54.3 ओवर में 132 रन पर लुढ़क गई। नितिन नायक ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। हैदराबाद से भानु स्वरूप और टी नागा साई ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जवाब में आंध्र प्रदेश की दूसरी पारी लड़खड़ा गई और दिन का खेल खत्म होने तक 17 ओवर में चार विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे।