संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 31 Dec 2024 12:00 AM IST

खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”6772e6c4fa85cfd53e08a8fe”,”slug”:”an-old-man-crossing-the-track-was-hit-by-a-train-and-died-orai-news-c-224-1-ori1005-123969-2024-12-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ट्रैक पार कर रहा वृद्ध ट्रेन की चपेट में आया, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 31 Dec 2024 12:00 AM IST
उरई। ट्रैक पार कर रहे वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराकर परिजनों को जानकारी दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी महेश वर्मा (60) सोमवार को घर के पास ही निकली रेलवे लाइन को पार कर रहा था। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह गल्ला मंडी में पल्लेदारी करते थे। वह काम पर जाते समय ही ट्रेन की चपेट में आ गए। उनके एक पुत्र है। वृद्ध की मौत से पत्नी शशि देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।