SSB and India and Nepal Police patrolled the border

सीमा क्षेत्र का गश्त करतेएसएसबी, पुलिस प नेपाल पुलिस के जवान। 

श्रावस्ती। महाकुंभ को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी के तहत सोमवार को एसएसबी, पुलिस व नेपाल पुलिस ने सीमा गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉर्डर डोमिनेशन व समन्वय बैठक आयोजित हुई।

Trending Videos

एसएसबी कैंप रनियापुर में आयोजित बैठक में प्रभारी निरीक्षक सिरसिया राज कुमार सरोज, एसएसबी कैंप रनियापुर प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान महाकुंभ के मद्देनजर सीमा सुरक्षा की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने अपने संपर्क सूत्र साझा किए और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल जानकारी साझा करने का निर्णय लिया। इसके बाद टीम ने पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान आने जाने वालों की सघन जांच की गई। इस दौरान एसएसबी कैंप रनियापुर में 62वीं बटालियन एसएसबी, बलरामपुर कंपनी व नेपाली पुलिस के जवान मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *