Amar Ujala Sangam: Governor Anandiben Patel said - Kumbh forgets caste and creed, gives scholarship to student

‘संगम’ कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि महाकुंभ-2025 एकता और आस्था का महायज्ञ है। इसमें जात-पात और भेदभाव भूलकर सभी एक साथ स्नान तथा पूजा अर्चना करते हैं। संगम में डुबकी लगाते ही छोटे-बड़े का भेद मिट जाता है। राज्यपाल ने शनिवार को अमर उजाला और संस्कृति विभाग की ओर से राजधानी के गोमती रिवर फ्रंट पर आयोजित दो दिवसीय ‘संगम: संस्कृतियों का महाकुंभ-2025’ का उद्घाटन किया। अपने जीवन दर्शन को विस्तार से सामने रखा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को चांसलर्स स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) वितरित की। साथ ही पीएम मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के दृष्टिकोण पर जोर दिया।

Trending Videos

राज्यपाल ने आगामी महाकुंभ-2025 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाला यह आयोजन न केवल देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को नए आयाम देगा, बल्कि विश्वभर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कुंभ में स्नान से पाप धुलते हैं, उसी प्रकार वृद्ध माता-पिता की सेवा से भी जीवन का उद्देश्य पूरा होता है।

राज्यपाल ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को देश की शक्ति बताते हुए कहा कि हमारा देश अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और संस्कृतियों का संगम है। यह विविधता हमारे संबंधों को और मजबूत करती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक भारत, श्रेष्ठ भारत का विजन इसी विचार को व्यक्त करता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *