
‘संगम’ कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि महाकुंभ-2025 एकता और आस्था का महायज्ञ है। इसमें जात-पात और भेदभाव भूलकर सभी एक साथ स्नान तथा पूजा अर्चना करते हैं। संगम में डुबकी लगाते ही छोटे-बड़े का भेद मिट जाता है। राज्यपाल ने शनिवार को अमर उजाला और संस्कृति विभाग की ओर से राजधानी के गोमती रिवर फ्रंट पर आयोजित दो दिवसीय ‘संगम: संस्कृतियों का महाकुंभ-2025’ का उद्घाटन किया। अपने जीवन दर्शन को विस्तार से सामने रखा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को चांसलर्स स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) वितरित की। साथ ही पीएम मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के दृष्टिकोण पर जोर दिया।