{“_id”:”6779843410cfbd46a60a6f77″,”slug”:”businessman-arrested-for-blackmailing-a-woman-and-forcing-her-to-have-physical-relationship-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1022231-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: ब्लैकमेल कर युवती पर बनाया संबंध बनाने का दबाव, व्यवसायी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ब्लैकमेल कर युवती पर बनाया संबंध बनाने का दबाव, व्यवसायी गिरफ्तार
लखनऊ। विकास नगर निवासी युवती ने अलीगंज सेक्टर सी निवासी व्यवसायी करन वर्मा पर शारीरिक संबंध बनाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विरोध पर आरोपी ने तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी दी। विकासनगर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
युवती के मुताबिक दो वर्ष पहले वह और करन एक ही कॉलेज में पढ़ती थीं। उस दौरान आरोपी ने धोखे से उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। यही नहीं, आरोपी एक साल से उनका पीछा कर रहा था। रास्ते में रोककर धमकाता था।
पीड़िता के मुताबिक दो जनवरी को आरोपी ने उनकी सहेली से कॉल कराकर धोखे से उन्हें एक जगह बुलाया, वहां पहुंचने पर उन्हें जमकर पीटा और हत्या की धमकी दी। थाना प्रभारी आलोक सिंह के मुताबिक आरोपी को जेल भेजा गया है।