Farmer returning from the field was killed with an axe family members created a ruckus in the medical college

किसान की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी में लहचूरा थाना के खरकामाफ गांव में आपसी रंजिश के चलते खेत से लौट रहे किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। नाजुक हालत में उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज में हंगामा करने लगे। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गांव में दबिश दी लेकिन कोई हमलावर अभी तक पकड़ में नहीं आ सका।

Trending Videos

खरकामाफ गांव निवासी गोविंद दास (53) पुत्र हरदयाल रविवार शाम खेत से लौट रहे थे। परिजनों के मुताबिक गांव के पास पड़ोस में रहने वालों लोगों ने लाठी-डंडों एवं कुल्हाड़ी से उन पर हमला बोल दिया। सिर और कंधे पर कुल्हाड़ी के वार से गोविंद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। परिवार के लोग भी पहुंच गए। हमलावर वहां से भाग निकले। हमले की सूचना पर सीओ लक्ष्मीकांत गौतम भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। घायल गोविंद को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *