Thieves broke into the house and stole cash and jewelry

चोरों द्वारा बिखराया गया सामान।
– फोटो : स्रोत गृहस्वामी

कुठौंद। घर के पीछे से चढ़कर छत के रास्ते से कमरे में पहुंचे चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी से जेवर नकदी चोरी कर ली। इसके बाद चोर मेन गेट खोलकर भाग गए। सुबह जब परिजन सोकर जागे तो बिखरा सामान व गायब जेवर नकदी देख उनके होश उड़ गए। गृहस्वामी ने थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दे दी है।

Trending Videos

कुठौंद थाना क्षेत्र के एंकों गांव निवासी अबध बिहारी ने पुलिस को बताया कि 3 जनवरी की रात वह परिजनों के साथ घर पर सो रहे था। आशंका है कि तभी उसके घर के बगल से चोर उसकी छत पर चढ़कर आंगन में आ गए और कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ दिया। चोरों ने अलमारी में रखी झुमकी, दो मंगलसूत्र, तीन लॉकेट, एक जोड़ी बाला, तोड़िया व 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद चोर मेन गेट खोलकर भाग गए। सुबह उसे चोरी की जानकारी हुई। थाना प्रभारी केपी सरोज का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

घर से जेवर-नकदी ले गया युवक

उरई। युवक ने गांव के ही एक घर में घुसकर चोरी कर ली। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पडूरी गांव निवासी विनय सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 2 जनवरी को गांव का ही एक युवक घर में घुस आया और सोने-चांदी के जेवर, गैस सिलिंडर, चूल्हा व चालीस हजार रुपये चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।(संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *