मोंठ(झांसी)- नगर पंचायत मोंठ के अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार ने बुधवार को नगर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और महावीर पुरा की सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्षदों और नगर वासियों के साथ मिलकर शौचालय, पेशाब घर, प्रतीक्षालय जैसे सार्वजनिक स्थलों की स्थिति का जा़यजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर सड़क निर्माण में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि नगर के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से सहयोग की अपील की और स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में भी जोर दिया।

इस निरीक्षण अभियान में पार्षद दयाल गिरी, धर्मेंद्र वर्मा, नीलेश एनकेडी, राजेश कुरैशी, अनिल सोनी, साबिर कुरेशी तथा अंशु अग्रवाल, मानवेंद्र समेत कई अन्य पार्षदों ने भी हिस्सा लिया। नगर पंचायत लिपिक प्रमोद यादव और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में अधिशासी अधिकारी ने नगर की सफाई व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *