{“_id”:”6797d412bd58467f710ec524″,”slug”:”illegal-mining-took-the-life-of-a-young-man-the-culprit-is-unknown-orai-news-c-224-1-ori1005-125121-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: अवैध खनन ने ले ली युवक की जान, जिम्मेदार अनजान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संदीप तिवारी की फाइल फोटो। – फोटो : स्रोत परिजन
मुहम्मदाबाद। डकोर कोतवाली क्षेत्र में चल रहे अवैध मिट्टी के खनन ने एक युवक की जान ले ली। ट्रैक्टर की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर इतनी तेज निकलते हैं कि कोई भी इनकी चपेट में आ सकता है।
Trending Videos
डकोर कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव निवासी संदीप उर्फ पिंकी तिवारी (35) शनिवार को गांव में सड़क किनारे बनी किराना की दुकान में सामान लेने जा रहे थे। तभी बंधौली की तरफ से मिट्टी भरकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे जा रही एक महिला को ओवरटेक किया तो संदीप महिला बचाने के चक्कर में उसकी चपेट में आ गया और सिर में गंभीर चोट लग गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। जबकि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां गंभीर हालत होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया था। जहां हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे ग्वालियर ले गए थे। वहां रविवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन की शिकायत कई बार अधिकारियों व पुलिस से की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि पुलिस की मिली भगत से खनन किया जा रहा है। बताया कि संदीप तिवारी के तीन बच्चे हैं। ओम (10), कार्तिक (7) व नैतिक (5) सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि वह ही घर का कमाने वाला था। उसके बड़े भाई संजीव भी ट्रक से गिर जाने से चलने में असमर्थ है। कोतवाल शशिकांत सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली गई। जांच पड़ताल की जा रही है।
150 के चक्कर में चली गई युवक की जान
मुहम्मदाबाद। ग्रामीणों ने बताया कि डकोर क्षेत्र के बंधौली के पास कई दिनों से अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इससे ट्रैक्टर चालकों को मालिक 150 रुपये प्रति चक्कर से हिसाब से देते हैं। इससे चालक तेजी से ट्रैक्टर चलाकर कई चक्कर लगाने का प्रयास करते हैं। चालकों की जल्दबाजी के चक्कर में कई हादसे हो चुके हैं। एक सप्ताह पहले भी ऐरी गांव के युवक की भी ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई थी। (संवाद)