{“_id”:”67983799864600b4c905485a”,”slug”:”lucknow-this-is-how-badar-got-caught-by-the-police-consumed-rat-poison-as-soon-as-he-was-caught-questions-w-2025-01-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: इस तरह पकड़ा गया कातिल बाप, पकड़ते ही खा ली चूहा मार दवा; सवालों के ऐसे दिए जवाब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी बदर पकड़ा गया। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
चारबाग के होटल में बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और चार बेटियों की हत्या करने का आरोपी बदर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पुलिस ने लखनऊ से ही पकड़ा है। आगरा के इस्लाम नगर निवासी बदर उर्फ बदरुद्दीन से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पड़ताल में आरोपी ने पुलिस के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। लखनऊ पुलिस ने बदर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
Trending Videos
बदर की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर आरोपी की फोटो जारी कर उसके बारे में सूचना देने की अपील की थी। हालांकि, पुलिस ने वारदात के 27वें दिन बदर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। बदर के पास मोबाइल फोन न होने के कारण पुलिस को उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। बदर को गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ, आगरा, कानपुर और संभल समेत अन्य जिलों की पुलिस लगी थी। सूत्रों का कहना है कि सरोजनीनगर के एक स्थानीय व्यक्ति की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।
पकड़े जाने पर खा ली चूहा मार दवा
सूत्रों का कहना है कि बदर को पुलिस ने जब पकड़ा तो उसने पास में रखा चूहा मार दवा खा लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि अब कोई फायदा नहीं है। उसने चूहा मारने की दवा खाई है। यह सुनते ही पुलिसकर्मी घबरा गए। आननफानन बदर को अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अब उसका इस दुनिया में कोई नहीं है। ऐसे में पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों को फंसाने के लिए उसने दवा खाई थी। बदर की हालत में सुधार हो गया है।