{“_id”:”6797f476588d7d6127088859″,”slug”:”girls-family-attacked-her-lover-called-police-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-482430-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: युवती के परिजन ने प्रेमी पर किया हमला, पुलिस बुलाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। सोमवार को कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कानूनन शादी करने के लिए अधिवक्ता के पास पहुंचे युवक पर प्रेमिका के परिजनों ने हमला कर दिया। मामला तूल पकड़ता देख प्रेमी युगल ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल के बालिग होने का हवाला देते हुए मामले को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक, बाहर बड़ागांव गेट क्षेत्र निवासी युवक-युवती दो दिन पहले घर से निकलकर मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानकर विवाह कर लिए। सोमवार को प्रेमी युगल कानूनी रूप से शादी करने के लिए कचहरी में अधिवक्ता के चैंबर में पहुंचे थे। इसकी भनक लगते ही युवती के परिजन वहां जा धमके और युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को प्रेमी युगल ने बताया कि वह दोनों बालिग हैं और विवाह कर चुके हैं। न्यायालय में शादी के लिए कागजात तैयार कराने अधिवक्ता के पास आए थे।