
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उरई पुलिस लाइन मैदान में भव्य समारोह
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उरई जिले में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उरई पुलिस लाइन मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन पहुंचे जिलाधिकारी का पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बैज और कैप पहनाकर स्वागत किया। समारोह में कुल नौ टोलियों ने हिस्सा लिया।
इनमें दो टोलियां महिला सिपाहियों की, दो टोलियां एनसीसी कैडेट्स की और एक टोली पीआरडी, जवानों की शामिल थी। माधौगढ़ सीओ राम सिंह के नेतृत्व में आयोजित परेड का निरीक्षण जिलाधिकारी ने एसपी के साथ कार्यक्रम के दौरान किया। परेड के दौरान हुई हर्ष फायरिंग ने समां बांध दिया। परेड में शामिल टोलियों ने जय हिंद के नारों के साथ मंच के सामने से मार्च किया।