
पत्नी के मायके से न आने से तनाव में आकर युवक ने नीम के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के मलथुआ गांव निवासी विकल शर्मा (37) ने सोमवार रात खेत में लगे नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह उसका भतीजा मोनू जब पहुंचा तो फंदे पर शव लटका देख चीख पड़ा। मृतक के बड़े भाई रामबाबू ने बताया कि उसकी शादी 11 वर्ष पहले रायबरेली जिले के वछरावा के मदनटूसी निवासी लक्ष्मी देवी से हुई थी। बताया कि उसका एक 9 वर्ष का बेटा उत्तम है।