{“_id”:”67998fde554b774c9707533f”,”slug”:”ayodhya-mauni-amavasya-begins-amid-tight-security-45-lakh-people-reached-ram-nagri-in-last-three-days-entry-2025-01-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अयोध्या: कड़ी सुरक्षा के बीच मौनी अमावस्या का स्नान शुरू, बीते तीन दिनों में राम नगरी पहुंचे 45 लाख लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सरयू नदी में शुरू हुआ स्नान। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मौनी अमावस्या को लेकर बुधवार को सरयू नदी में स्नान करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। इस बार स्नान के लिए सुरक्षा और निगरानी के लिए एसडीआरएफ, पीएसी और जल पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
Trending Videos
सरयू तट पर तीन अलग-अलग जोन में एसडीआरएफ के 20 जवान, पीएसी के 28 जवान और जल पुलिस के 23 जवान तैनात होंगे, जो पूरे स्नान घाट की सेक्टर वार निगरानी करेंगे। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए तीन बोट भी तैनात की गई है, जो सुबह 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक एक किलोमीटर के पूरे क्षेत्र में निरंतर पानी में गश्त करते हुए लाउड हेलर से भक्तों को जागरूक करेंगी।
भक्तों को बचाने के लिए जल पुलिस के पास बोट में रिंग, लाइफ जैकेट, रस्सी और लकड़ी जैसे उपकरण होंगे, जो डूब रहे लोगों की मदद करेंगे। इसके साथ ही पुराने पुल पर जाल लगाने की मांग भी की गई है, ताकि कोई व्यक्ति अनहोनी का शिकार न हो। रायगंज के शैलेंद्र अवस्थी ने 25 जनवरी को नगर निगम को ज्ञापन भेजकर इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
एक किलोमीटर तक बिछी है जेटी
हालांकि, सरयू तट पर पानी का स्तर कम होने के कारण सुरक्षा कर्मियों को और भी सतर्क रहना होगा। करीब 1 किलोमीटर की दूरी तक तट पर जेटी पहले से बिछाई गई है, जिससे स्नान करने में कोई कठिनाई नहीं आएगी। जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य ने बताया कि लाउड हेलर से भक्तों को सतर्क किया जाएगा कि वे गहरे पानी में स्नान न करें और सुरक्षा उपायों का पालन करें।