घटना के बाद जानकारी देती महिला अनीता-

जालौन- कस्बे के प्रताप नगर में चोरों ने दिनदहाड़े बंद घर में धावा बोल दिया। जब वह घर से निकल रहे थे तभी गृहस्वामी की पत्नी स्कूल से बच्चों को लेकर पंहुची। उसने बाहर खड़े चोरों से पूछताछ की तो चोर भाग गए। उनसे अंदर जाकर देखा तो कमरे में अलमारी व सूटकेस का समान बिखरा पड़ा था और जेवर-नकदी गायब थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगालने में जुट गई।

कस्बे के प्रताप नगर में कैलिया बाइपास गैस गोदाम के पास रहने वाले बंटी यादव परिवहन विभाग में चालक हैं। कोंच से दो दिन पहले रोडवेज बस लेकर प्रयागराज गए हैं। घर पर उसकी पत्नी अनीता व तीन बच्चियां थी। मंगलवार दोपहर 12:50 बजे अनीता अपनी बीच वाली बच्ची वंशिका को कोंच पब्लिक स्कूल से लेने गई थी और दो अन्य बच्चियां सूरज ज्ञान पब्लिक स्कूल में पढ़ने गई थी।

इसी का फायदा उठाकर बाइक सवार दो चोरों ने उसके बंद घर के ताले तोड़कर धावा बोल दिया और कमरे में रखी अलमारी व सूटकेस से सोने का बड़ा हार, मंगलसूत्र व सुईधागा व 10 हजार रुपये पार कर दिए। इसी बीच अनीता स्कूटी से लगभग 1:15 बजे घर आ गई, तब घर के बाहर एक चोर बाइक पर बैठा था। अनीता ने उससे पूछा कि कैसे खड़े हो तो चोर बोला कि पड़ोस वाले घर से लड़का पानी लेने गया है।

अनीता ने बेटी से घर से मोबाइल लाने को कहा तो गेट पर ताला टूटा पड़ा देख व सामान बिखरा पड़ा देख बच्ची चीखती हुए बाहर आई। तब तक बाइक सवार चोर ने घर में घुसे अपने साथी को फोन कर बुलाया और भाग गया। अनीता ने शोर मचाया लेकिन तब तक वह भाग गए थे। महिला की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व पीआरबी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। कोतवाल अरुण कुमार राय का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

दुकान से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

कोंच थाना पुलिस ने परचून की दुकान में चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कैलिया थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी रोहित गुप्ता अपने घर के एक हिस्से में परचून की दुकान किए हैं। मंगलवार को चोर ने उसकी दुकान से करीब चार हजार रुपये चोरी कर लिए थे। पीड़ित ने जब बिखरा सामान देखा था तो पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने पीपरी कला के पास से घमूरी गांव निवासी गगन सेन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *