Bolero collided with parked bus in Ambedkar Nagar one devotee died while eight people were injured

अस्पताल में भर्ती घायल श्रद्धालु
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के अंबेडकरनगर में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अकबरपुर-अयोध्या हाईवे पर खड़ी बस में पीछे से टकरा गई। हादसे में बोलेरो पर सवार महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश के नौ श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। अन्य आठ घायलों का इलाज चल रहा है।

Trending Videos

घटना अहिरौली थाना क्षेत्र के यादव नगर तिराहे के पास की है। महाराष्ट्र के नाला सोपाड़ा गांव निवासी प्रवीण सिंह (45), धारावी थाने के धारावी निवासी ओमकार (20), बालाजी (25), सुदर्शन (25), राजस्थान प्रांत के नाना थाना क्षेत्र के बेड़ा गांव निवासी नृपत सिंह (48), मध्य प्रदेश के खंडवा के रामनगर निवासी महेंद्र मौर्य (20), सुजलचंद (23), प्रतीक दास (22) बीती 22 फरवरी को अलग-अलग साधनों से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने आए थे। वहां से सभी काशी गए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *