संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 31 Mar 2025 12:58 AM IST

आशियाना व कृष्णानगर में बंद कराईं मीट की दुकानें

खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”67e99b59b23f78bf410e005c”,”slug”:”meat-shops-were-closed-in-ashiana-and-krishnanagar-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1137865-2025-03-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: आशियाना व कृष्णानगर में बंद कराईं मीट की दुकानें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 31 Mar 2025 12:58 AM IST
आशियाना व कृष्णानगर में बंद कराईं मीट की दुकानें
लखनऊ। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नवरात्र पर मीट की दुकानें खोलने के विरोध में रविवार को आशियाना व कृष्णानगर में दुकानों पर पहुंचकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने मीट की दुकानें बंद करवाईं। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने बजरंग दल-विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने कृष्णा नगर में मीट की दो दुकानें बंद करवाईं। आशियाना में करीब सात दुकानें बंद कराई गईं। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि फिनिक्स चौकी के निकट मीट की दुकानों को बंद कराने बजरंग दल-विहिप कार्यकर्ता पहुंचे थे, लेकिन दुकानों के आगे दुकानदारों ने पर्दा लगाया था। वहां मीट की बिक्री नहीं की जा रही थी।