उरई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जनपदवासियों को 1824.12 करोड़ रुपये की 305 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इंदिरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 140 परियोजनाओं का लोकार्पण और 165 का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे। जिले को कई सड़कें, बिजली उपकेंद्र, पीएचसी, कॉलेज व अभिलेखागार मिलेंगे।
सीएम योगी दोपहर 2:10 बजे हेलीकाॅप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से वह कार्यक्रम स्थल इंदिरा स्टेडियम जाएंगे। इंदिरा स्टेडियम में चार गेट बनाए गए हैं। मुख्य गेट को वीआईपी बनाया गया है। इसी गेट से सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सीएम एक घंटे दस मिनट तक जनपद में रहेंगे।
सीएम के कार्यक्रम के लिए पुलिस लाइन से लेकर इंदिरा स्टेडियम तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं। पुलिस लाइन के हेलीपेड को दुरुस्त किया गया है। पेंटिंग व होर्डिंग लगाईं गईं। पुलिस लाइन से लेकर इंदिरा स्टेडियम तक सड़क को चमकाया गया है। सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया है। गुरुवार को दुकानों को भी बंद करने के लिए दुकानदारों से कहा गया है।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिस लाइन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हर दो कदम पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर दो एएसपी, 65 इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष तैनात रहेंगे। इनके अलावा 260 सब इंस्पेक्टर, 200 महिला सिपाही, 700 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल और दो कंपनी पीएसी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की जाएगी। यातायात प्रबंधन और बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था कराई जा रही है।
जिले को यह मिलेगी सौगात
आटा-इटौरा मार्ग का होगा चौड़ीकरण व सुंदरीकरण आटा से इटौरा मार्ग की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से इससे पैदल निकले वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। इस मार्ग का पुनर्निर्माण 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा।
कालपी-मदारीपुर मार्ग का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण होगा
कालपी के जोल्हूपुर मोड़ से मदारीपुर व औरैया मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग के मरम्मत कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह काम 49 करोड़ से होगा। इस मार्ग के बनने से 50 गांवों के लोगों को सीधा लाभ होगा। इसके साथ ही उरई-कोंच -नदीगांव मार्ग का चौड़ीकरण भी होगा।
एट-कोटरा मार्ग का होगा चौड़ीकरण एट से कोटरा मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग का 35 करोड़ से चौड़ीकरण व सुंदरीकरण किया जाएगा। इस मार्ग को बन जाने से 50 हजार की आबादी को लाभ होगा।
कुठौंद व कदौरा में 132 केवी उपकेंद्रों की मिलेगी सौगात कुठौंद में 132 केवी उपकेंद्र का निर्माण लाइनों सहित होगा। इसमें करीब 46 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कदौरा में 132 केवी उपकेंद्र में करीब 44 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। इसी तरह से महेवा में 400 केवी का उपकेंद्र तैयार किया जाएगा। इसमें 351 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
उरई तहसील परिसर में आवासीय भवनों का होगा शिलान्यास
उरई स्थित तहसील परिसर में 11 करोड़ से आवासीय भवनों को तैयार किया जाएगा। कलक्ट्रेट का अभिलेखागार जर्जर स्थिति में था। कागजात खराब हो रहे थे। 3.38 करोड़ रुपये से इसका पुर्निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे।
कोंच के बालिका कॉलेज का करेंगे लोकार्पण
कोंच में अभी तक बालिका महाविद्यालय नहीं बना था। लोगों की मांग पर इसका निर्माण कराया गया। भवन करीब तीन वर्ष से तैयार खड़ा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री अपने हाथों से इसका लोकार्पण करेंगे। इसके निर्माण में करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
एडीजी ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल का लिया जाएजा
उरई। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह बुधवार को उरई पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ जायजा लिया।
एडीजी ने इंदिरा स्टेडियम में जनसभा स्थल का निरीक्षण करने से पहले रिजर्व पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस स्थान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनसभा स्थल लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर इंदिरा स्टेडियम में है। मुख्यमंत्री यहां तक स्टाफ कार से पहुंचेंगे। इससे पहले उनका हेलीकॉप्टर रिजर्व पुलिस लाइन में उतरेगा। डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन से लेकर इंदिरा स्टेडियम तक के सभी सुरक्षा बिंदुओं के बारे में उन्हें जानकारी दी।
गोविंद तिराहा से शहर के अंदर नहीं आ सकेंगे वाहन
आपात सेवा में लगे वाहनों को रहेगी छूट
रूट डायवर्जन सुबह दस बजे से शाम को पांच बजे तक रहेगा
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। शहर में मुख्यमंत्री के गुरुवार को कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रूट डायवर्जन किया है। गोविंद तिराहा हाईवे से रामेश्वर चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इस मार्ग पर आपात सेवा में लगे वाहन, फायर व एंबुलेंस पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। यह व्यवस्था सुबह दस बजे से शाम को पांच बजे तक रहेगी।
वहीं, कानपुर की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन राठ रोड कट, करमेर रोड हाईवे कट, अजनारी हाईवे व बड़गांव हाईवे कट से आएंगे। उरई से कानपुर, झांसी की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन राठ रोड हाईवे कट, करमेर रोड, अजनारी, बड़ागांव हाईवे कट से जा सकेंगे।
कोंच, जालौन की ओर से उरई होते हुए झांसी, कानपुर जाने वाले वाहन मैकेनिक नगर तिराहा होते हुए बड़ागांव हाईवे कट से जाएंगे। झांसी, कानपुर हाईवे की ओर से आने-जाने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसें और अन्य यात्री वाहन बड़ागांव हाईवे कट से जाएंगे।
पांच जगहों पर खड़े होंगे वाहन
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में पांच जगहों पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। एसपी कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार विजय चौधरी का हाता, मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक, प्रदर्शनी स्थल, पटाखा मार्केट व जायसवाल टावर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोग यहां से कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाएंगे।
मुख्यमंत्री के सामने छात्र-छात्राएं व अध्यापक लगाएंगे स्टॉल
उरई। इंदिरा स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में तमाम विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और टीचर्स भी उत्कृष्ट मॉडलों को स्टॉल लगाकर प्रदर्शित करेंगे।
बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई की शिक्षक वंदना सिंह, आकांक्षा निगम, पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज खरुसा की अध्यापिका दीपिका सिंह ने टीचर्स लर्निंग मेटेरियल के मॉडल दिखाए। इसमें इंग्लिश ग्रामर की ट्रेन तथा हिंदी से संबंधित टीएलएम के साथ ऑटोमेटिक पानी की टंकी का प्रदर्शन किया। इसमें टंकी खाली होने पर अपने आप बिना ऑन-ऑफ किए पानी भरा जा सकेगा। डीआईओएस राजकुमार पंडित ने बच्चों के बनाए विज्ञान के मॉडल का अवलोकन किया। (संवाद)
फोटो – 19 कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते एडीजी आलोक सिंह। संवाद