संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। उज्जैन स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते 11 से 15 अक्तूबर तक झांसी स्टेशन से होकर निकलने वाली छह गाड़ियों के अलावा 11 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से निकाला जाएगा। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य शुरू हो रहा है।
इसे लेकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर निकलने वाली इंदौर से चलकर पटना जाने वाली (19313), बांद्रा से चलकर बढ़नी जाने वाली बढ़नी स्पेशल (09043), अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली जाने दरभंगा एक्सप्रेस (09465), डॉ अंबेडकरनगर से मां वैष्णो देवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस (12919), इंदौर से चलकर वाराणसी जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस (20414) व इंदौर-वाराणसी जाने वाली महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20416) सहित 11 गाड़ियों को बदले मार्ग इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर होकर निकाली जाएगी।