

खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”67e9a027e2fc35098a0c3b24″,”slug”:”gambling-was-going-on-in-prince-guest-house-operator-absconded-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-524008-2025-03-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: प्रिंस गेस्ट हाउस में चल रहा था जुआ, संचालक फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। पॉश इलाके 48 चैंबर स्थित प्रिंस गेस्ट हाउस में जुआ खेला जा रहा था। भनक मिलने पर नवाबाद पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापा मारकर चार जुआरियों को दबोचा लिया जबकि गेस्ट हाउस संचालक वहां से भाग गया। पुलिस उसे तलाश रही है। पुलिस ने फड़ से 65 हजार रुपये बरामद करने के साथ ही चारों का चालान कर दिया।शनिवार देर रात प्रिंस गेस्ट हाउस में जुआ खेलने की सूचना पर किला चौकी प्रभारी पंकज कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने वहां छापा मारा। उस समय गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल स्थित कमरा नंबर 202 पर गेस्ट हाउस संचालक वसीम की मौजूदगी में जुआ खेला जा रहा था। पुलिस के कमरा खुलवाने पर वहां भगदड़ मच गई। वसीम पुलिस को चकमा देकर भाग निकला जबकि कमरे से कपिल शर्मा निवासी प्रतापपुरा, राजकुमार अहिरवार निवासी भांडेर, अजहरउद्दीन निवासी झोकनबाग एवं संजीव वाजपेयी निवासी इलाहाबाद बैंक चौराहा को पकड़ लिया गया। इनके पास से कुल 65 हजार रुपये और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। ब्यूरो