मोंठ(झांसी)-समीपस्थ ग्राम चेलरा में फोन के नेटवर्क नहीं आते हैं जिसके कारण लगभग 3 हज़ार की आबादी वाला क्षेत्र ग्राम चेलरा मैं ग्रामीण परेशान हो रहे हैं और उनको टेक्निकल जो भी काम होते हैं वह रुक जाते हैं नेटवर्क की समस्या लगभग 1 साल से चल रही है विगत दिनों जियो नेटवर्क के टावर में आग लग जाने के कारण टावर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और जब से लेकर आज तक गांव में जियो नेटवर्क की समस्या बनी हुई है अगर कोई व्यक्ति अपने फोन से ऑनलाइन काम करना चाहे तो वह नहीं कर सकता नेटवर्क कभी-कभी एक ही कुत्ता नहीं आते या फिर एक दिन में सिर्फ दो ही बार आते हैं इसके कारण कई सारी समस्याएं चित्र में उत्पन्न हो रही है वही ग्राम प्रधान से जब इस समस्या के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि यह 3 हज़ार की आबादी वाला क्षेत्र है यहां पर कुछ दिनों पहले जियो नेटवर्क के टावर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी ग्रामीणों की शिकायत करने पर कंपनी के तरफ से टावर को ठीक करने के लिए कर्मचारी भी कई बार आगे जा चुके हैं लेकिन समस्या जिसकी जस की तस बनी हुई है जिसके कारण आज तक यहां पर नेटवर्क नहीं आता सरकारी नौकरी वाले लोग जिनकी हाजिरी ऑनलाइन लगती है वह भी अपनी हाजिरी ऑनलाइन नहीं लगवा पाते इसके कारण उन्हें समय से वेतन भी प्राप्त नहीं हो पा रहा चेलरा गांव में बने आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर पहुंचे तो केंद्र पर तैनात सी एच ओ निखत जहां ने भी अपनी यही समस्या बताई और कहा कि यहां पर नेटवर्क की वजह से काफी सारी समस्या आ रही है ऑनलाइन हाजरी भी नहीं लग पाती जिसके कारण वेतन भी समय से नहीं मिल पाता सी एच ओ निखत जहां ने कई बार टावर की कंपनियों में समस्या को दूर करने के लिए शिकायत भी की है कंपनी के द्वारा कर्मचारी कई बार जियो नेटवर्क टावर को ठीक भी करके चले गए लेकिन तब भी टावर की समस्या का समाधान नहीं हो सका.
