बबीना (झाँसी) – थाना बबीना में नवागत थाना प्रभारी के रूप में अजमेर सिंह भदौरिया ने चार्ज ग्रहण कर लिया है। पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अपराधियों को दण्ड और पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टा, जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध खनन, अवैध शराब के कारोबार और महिला संबंधी अपराधों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए ठोस रणनीति तैयार की जा रही है।
थानाध्यक्ष भदौरिया ने भरोसा दिलाया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। कोई भी व्यक्ति बिना किसी बिचौलिये के सीधे अपनी समस्या उनसे साझा कर सकता है। उनका विशेष जोर इस बात पर रहेगा कि पुलिस आमजन से अच्छा व्यवहार करे, हर पीड़ित की बात सुने और उसे न्याय दिलाया जाए।

उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना उनका कर्तव्य है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *